शिवपुरी। राजपथ त्याग कर लोकपथ स्वीकारने और अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा एवं संगठन को समर्पित करने वाली सदैव अविस्मरणीय एवं पूज्यनीय परम श्रद्धेय कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया का 101वा जन्म दिन करवा चौथ को मनाया गया। शहर के निचला बाजार स्थित मित्तल भवन पर माधौ महाराज आयोजन समिति द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में राजमाता की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर आरती उतारी गई। उपस्थित प्रवुद्धजन द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनके जीवन से जुड़े संस्मरण वक्ताओं ने उपस्थितजनों के बीच प्रस्तुत किये। पूर्व पार्षद यशवंत जैन, मनोज सोनी पूर्व पंच ग्राम पंचायत दिनारा, अशोक मोहिते प्रबंधक सिंधिया छत्री ट्रस्ट, तेजमल सांखला आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपस्थितजनों में आयोजन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल, संयोजक गोविंद गर्ग, सचिव अनिल गोयल, डा. महेश आदिवासी प्रदेश सचिव आदिवासी विकास परिषद, मोहनमधुर गुप्ता, आनंद जैन, पूर्व पार्षद श्याम राठौर, हरिओम राठौर ,विनय ओझा, राधे श्याम सोनी, श्री गुप्ता शामिल रहे।
ये खबर विशेष, कीजिये क्लिक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें