क्लर्क के 2557 पदों पर निकली है, बैंकों में वैकेंसी
23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन भरे जा रहे आवेदन
दिल्ली। दीपावली के ठीक पहले धमाकेदार खबर आई, जो युवाओं में रक्त का संचार कर रही है। उनके भविष्य पर कोरोना के समय से लगा ब्रेक हट गया है, नोकरी के लिये जगह सामने आने लगी हैं। जी हां, निर्धारित योग्यता प्राप्त युवाओं के लिये आईबीपीएस परीक्षा 2020, ( IBPS Recruitment 2020 ) का आयोजन जल्द होने जा रहा है। इस क्रम में क्लर्क के 2557 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। यानि आज 2 नवंबर हो गई, अंतिम तिथि 6 नवंबर है।
ये है, कार्यक्रम
जारी अधिसूचना के अनुसार, IBPS क्लर्क 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 19 दिसंबर, 2020 को आयोजित होनी है। मुख्य परीक्षा 24 जनवरी 2021 को होगी।
इन बैंकों में मिलेगी जॉब
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में अगर आप शामिल होते हैं, और परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको निम्न बैंकों में जॉब मिल सकती है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के पदों पर पात्र परीक्षार्थियों की नियुक्ति की जाएगी। बैंकों की संख्या इस वर्ष कम कर दी गई है।
दो स्तर पर होती है, भर्ती
आईबीपीएस क्लर्क भर्तियां राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर की जाती हैं। जिसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को चुनना होता है।
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
ये है, आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी /एसटी / पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये अदा करने होंगे।
कैसे होगी परीक्षा
आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 2 स्तरीय परीक्षा प्रक्रिया के आधार पर किया जा सकेगा। जिसमें प्रीलिम्स और मुख्य ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अधिकृत नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
क्या है, परीक्षा पैटर्न प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव किये गए हैं। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है, और प्रारंभिक परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे (प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट) की कुल अवधि आवंटित की जाती है। आईबीपीएस द्वारा तय किए गए कट-ऑफ अंक हासिल करके उम्मीदवारों को तीनों परीक्षाओं में से प्रत्येक में उत्तीर्ण होना होता है।आवश्यकता के आधार पर आईबीपीएस द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
मेन्स परीक्षा पैटर्न
IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा अब 190 प्रश्नों की होगी, इन प्रश्नों को 160 मिनट की समय सीमा में पूरा करना है।
पहले, कंप्यूटर एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन अलग से संचालित किए जाते थे। लेकिन, आईबीपीएस द्वारा हालिया अपडेट में, इन दोनों वर्गों को एक साथ समाहित किया गया है, जो 50 प्रश्नों का होगा इन प्रश्नों को 45 मिनट की समयावधि में हल करना है। प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार का चयन हुआ तो फिर किसी साक्षात्कार की आवश्यकता नहीं है।
एक नजर इधर भी
IBPS यानि (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) देश के कई बैंकों में लिपिक संवर्ग की भर्ती के लिए हर साल एक भर्ती प्रक्रिया (CRP) आयोजित करता है। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पद रिक्तियों को भरने के लिए सीआरपी का उपयोग करते हैं। बता दें कि IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए भर्ती अधिसूचना 1 सितंबर 2020 को जारी की गई थी, और अब ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2020 तक किये जा सकेंगे।
राज्य का नाम
कुल रिक्तियां
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह 1, आंध्र प्रदेश 85, अरुणाचल प्रदेश 1, असम 24, बिहार 95, चंडीगढ़ 8, छत्तीसगढ़ 18, दादर और नागर हवेली / दमन और दीव 4, दिल्ली 93, गोवा 25, गुजरात 139, हरियाणा 72, हिमाचल प्रदेश 45, जम्मू और कश्मीर 7, झारखंड 67, कर्नाटक 221, केरल 120, लद्दाख 0, लक्षद्वीप 3, मध्य प्रदेश 104, महाराष्ट्र 371, मणिपुर 3, मेघालय 1, मिजोरम 1, नगालैंड 5, ओडिशा 66, पांडुचेरी, 4 पंजाब 162, राजस्थान 68, सिक्किम 1, तमिलनाडु 229, तेलंगाना 62, त्रिपुरा 12, उत्तर प्रदेश 259, उत्तराखंड 30, पश्चिम बंगाल 151, कुल 2557
गलत जवाब न दें
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों में गलत उत्तरों के लिए दंड है। एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के गलत उत्तर से उस प्रश्न को दिए गए कुल अंक का एक-चौथाई दंड लगेगा। खाली या अनुत्तरित छोड़ दिए गए प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं होगा। उम्मीदवार को पात्रता के लिये तीन मानदंडों को पूरा करना होगा।
आयु सीमा
(01.09.2020 को) 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता: (06.11.2020 को) किसी उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की न्यूनतम योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होना चाहिए। परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार के पास मान्य मार्क-शीट, डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए।
कंप्यूटर साक्षरता
कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान अनिवार्य है, यानि कि उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस, लैंग्वेज में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री होनी चाहिए। हाई स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की योग्यता होनी चाहिए। राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की अधिकारिक भाषा में पढ़ना, लिखना और बोलना आवश्यक है।
ये है, परीक्षा कार्यक्रम
- प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिये कॉल लेटर डाउनलोड की तिथि 11 नवंबर।
- प्री एग्जाम 23 से 28 नवंबर तक।
- ऑनलाइन परीक्षा के लिये कॉल लेटर डाउनलोड 18 नवंबर।
- ऑनलाइन परीक्षा 5 दिसंबर, 12 और 18 दिसंबर को होगी।
- रिजल्ट 31 दिसंबर को।
ऑनलाइन मेन एग्जाम के लिये कॉल लेटर डाउनलोड 12 जनवरी को।
- मेन ऑनलाइन एग्जाम होगा 24 जनवरी को।
- प्रोविजनल एलॉटमेंट 1 अप्रैल 2021 को।
( नोट: आधिकारिक जानकारी के साथ सावधानी पूर्वक खबर का प्रकाशन किया गया है, जिसका उद्देश्य आवेदकों को जानकारी उपलब्ध कराना है। भूल सम्भावय है। अतः किसी भी अंक या भाषा सम्बंधित अधिक व अधिकृत जानकारी के लिये आप आईबीपीएस की अधिकृत लिंक पर जा सकते है, धन्यवाद )

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें