
मुन्नालाल बोले बीजेपी ही कर सकती विकास
पोहरी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी मुन्नालाल कुशवाह ने भी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के लिये मोर्चा संभाल रखा है। शनिवार को उन्होंने कई ग्रामों में जाकर लोगो से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा ली। लोगो के बीच बैठकर उनसे कहा कि बीजेपी ही प्रदेश का विकास कर सकती है। मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि जननायक श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेशानुसार आज वे पोहरी विधानसभा के ग्राम वेशी, तिमाउनी, सरजापुर, हरियाखेडी, पिपरघार सालोदा आदि ग्रामो में गए और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा के समर्थन में ग्राम वासियों से वोट डालने की अपील की। मुन्नालाल कुशवाह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ समाजसेवी ग्यासीराम कुशवाह, नंदकिशोर चिराड, नरसिंह बैरागी, भेरूलाल बाथम, रामदयाल ओझा, भूरा शर्मा, तेजा सिंह जाटव, बालू कुशवाह, शिवसिंह कुशवाह, रामअवतार, माना कुशवाह, प्रदीप कुशवाह आदि साथ रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें