शिवपुरी। नगर के फिजीकल थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी हैक कर रुपयों की मांग की जा रही है। इस आशय की शिकायत ब्रजमोहन चौरसिया पुत्र रमेश चन्द्र चौरसिया निवासी इंदिरा कोलोनी फिजिकल ने थाने में की। उन्होंने लिखा कि उनकी आईडी हैक की गई फिर मित्रों को संदेश भेजकर रुपये मांगे जा रहे हैं। किसी मित्र ने जब उनकी खैरियत पूछते हुए फोन लगाया तब इस बात का खुलासा हुआ। बता दें कि ठगों द्वारा लगातार इस तरह हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं। अगर आपको भी कोई पैसे भेजने का संदेश किसी की भी आईडी से मिले तो मदद की दरियादिली दिखाने के पूर्व कृपया संबंधित नहीं तो उनके पड़ोसी से जरूर खैरियत पता कर लीजिएगा।
-
हरिओम मोबाइल वर्धमान कॉम्प्लेक्स पर सिर्फ आज के लिये आया ऑफर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें