Responsive Ad Slot

Latest

latest

अगले सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
सीएम के बाद अब बोले दादा नरोत्तम
भोपाल। देश भर में लव जिहाद को लेकर मचे वबाल और बहस के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के 4 नवम्बर को दिये गए बयान के बाद आज प्रदेश के हरफनमौला गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान आ गया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक लाया जा रहा है। लव जिहाद में 5 साल के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा और गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 'लव जिहाद'  पर कानून बनाने की मंशा जाहिर कर चुकी है। सीएम ने अधिकारियों से बातचीत में बीते दिनों ये बयान दिया था। आज डॉक्टर मिश्रा के बयान से इस बात को वजन मिल गया है। मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगले विधानसभा सत्र में 'लव जिहाद' को लेकर विधेयक लाया जा रहा है। 'लव जिहाद' में 5 साल के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा और गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा। इस विधेयक में यह प्रस्ताव भी शामिल रहेगा कि लव जिहाद में सहयोग करने वाला व्यक्ति भी मुख्य आरोपी की तरह अपराधी माना जाए। नियम रखा जाएगा कि शादी के लिए स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए एक महीने पहले कलेक्टर के यहां आवेदन करना अनिवार्य रहेगा।
तीसरा राज्य है, मध्यप्रदेश
बता दें कि इसके पहले लव जिहाद पर कर्नाटक और हरियाणा ने भी कहा था कि वो 'लव जिहाद' को लेकर कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। 6 नवंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि 'लव जिहाद' के नाम पर हो रहे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन को लेकर कानून लाने पर जल्द से जल्द फैसला करना चाहते हैं।
आखिर होता क्या है ये लव जिहाद
लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है। अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद। जिसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना। यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129