टाइगर, कौआ के बाद अब कुत्ता कहा, बनीं सुर्खियां
भोपाल। उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले उपचुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग चर्मोत्कर्ष पर जा पहुंची है। बयानों का स्तर रसातल में जा रहा है। चुनाव आयोग की कमलनाथ सहित अन्य पर हुई कार्रवाई के बीच अटपटे बयान थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर उन्हें कुत्ता कहने का आरोप लगाया और कहा कि हां वह कुत्ता हैं, जो हमेशा अपने मालिकों के लिए वफादार रहता है।
सिंधिया ने कहा- “कमलनाथ जी ने मुझे कुत्ता कहा। हां, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है और मैं उसकी सेवा करता हूं...। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को ऊंगली दिखाए और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उसे।” बताया जा रहा है, कि कमलनाथ के अशोकनगर में दिये उनको लेकर बयान का ये पलटवार था। बता दें कि इसके पहले सिंधिया टाइगर, कौआ कहने पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब कुत्ता कहना बातों की वजह बन गया है।
डबरा में कॉन्ग कहकर किया सुधार
इधर दूसरी तरफ सिंधिया डबरा में गड़बड़ी कर गए। हालांकि एकाएक सुधार किया। जब वे इमरती देवी के लिये जनता से हाथ उठवाकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे तब कॉन्ग कहकर रुके फिर बीजेपी कहा। भूल सुधार तो की लेकिन इस भूल से बवाल मच गया। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें