- बच्चों का सबसे अच्छा साथी है 1098 जो हर मुश्किल घड़ी में साथ देता है
- चाइल्ड लाइन के दोस्ती अभियान में बाल संरक्षण अधिकारी ने कहा, 1098 का मतलब मुशीबतों से बचपन की सुरक्षा
शिवपुरी। मुश्किल परिस्थितियों में बच्चों को आत्मबल देने तथा उनकी मदद करने के लिये स्थापित चाइल्ड लाइन सेवा बाल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुई है। सामाजिक व्यवहार से उपेक्षित, अपनों की यातनाओं एवं शोषण-उत्पीड़न से पीड़ित बच्चों को निश्चित समयसीमा में चौबीस घण्टें सेवाएं उपलब्ध कराने वाले इस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए। ताकि कहीं भी किसी बच्चे को मुश्किल हालातों में मदद के लिये इस सेवा का लाभ लिया जा सके। यह बात बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने कही। विशेष किशोर पुलिस इकाई कार्यालय में चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती कार्यक्रम के तहत आयोजित बाल पुलिस संवाद कार्यक्रम में बच्चों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की कोई भी समस्या हो हर समस्या का समाधान 1098 पर होगा। बस आप अपनी समस्या को इस नंबर पर बता दीजिये। चाइल्ड लाइन का यह नंबर बच्चों का सबसे अच्छा साथी है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा ने बच्चों को अनुशासन में रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिये। किसी लालच के चक्कर में कभी गलत रास्तों पर न जाएं। अपने भविष्य को संवारने के लिये पूरे मन के साथ पढ़ाई करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिये आवश्यक होने पर निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी।
विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी उप निरीक्षक सीमा यादव ने पुलिस के द्वारा बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है,पुलिस आपकी मित्र है,आपकी सहायता और सुरक्षा के लिये है,किंतु अपराधों और अपराधी मानसिकता के लोगों से दूर रहें। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर राघवेंद्र तोमर के द्वारा चाइल्ड लाइन की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सिटी कॉर्डिनेटर सालिनी दिवाकर, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर वीनस तोमर , ममता संस्था की जिला संयोजक कल्पना रायजादा, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर संगीता चौहान, हिम्मत रावत ,विनोद परिहार ,अरुण सेन ,समीर खान ,अफसार बानो तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से राकेश परिहार प्रतिपाल सिंह, चेतन बंसल, हर्ष झा,अभिलाषा भार्गव एवं कल्पना शर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें