Responsive Ad Slot

Latest

latest

सिलिंडर के दाम नहीं बदले, बदल गया नम्बर

रविवार, 1 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। सबसे पहले आप सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। आज 1 नवंबर है। कुछ बदलाव आज से अमल में आ गए हैं। इंडेन गैस बुकिंग का नम्बर बदल दिया गया है, लेकिन प्रत्येक 1 तारीख को सिलेंडर की दरों में बदलाव नहीं किया गया है। ये जानकारी ईश्वर गैस इंडेन शिवपुरी जिले के वितरक राहुल गोयल ने दी। आइये देखते हैं। आज से क्या बदला। 
बदले गैस सिलिंडर, रेलवे व बैंकों में पैसा जमा-निकासी के नियम, 
आज 1 नवंबर से भारत में 5 बड़े बदलाव हो गये हैं। इन बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से एक ओर जहां आपको राहत मिलेगी, वहीं  कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। इनमें गैस सिलिंडर के दाम, सिलिंडर की बुकिंग और होम डिलीवरी, रेलवे और बैंक में पैसा जमा और निकासी से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में।
 बदला बुकिंग का नंबर
अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं, तो अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन ने अपने  ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने अब नया नंबर जारी किया है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।
तब ही मिलेगा रसोई गैस सिलिंडर
आज से रसोई गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया बदल रही है। इसके लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जरूरी हो जाएगा। इस सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) का नाम दिया गया है।  अब सिर्फ बुकिंग कराने पर आपको सिलिंडर की डिलीवरी नहीं मिलेगी। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा, उस कोड को आपको डिलीवरी वाले को बताना होगा। ऐसा करने पर ही ग्राहकों को रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा। इसलिए अगर किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो वे एप के जरिए अपना नंबर अपडेट करवा सकते हैं। यह एप डिलीवरी वाले के पास भी उपलब्ध होगा। नंबर अपडेट कराने के बाद कोड जनरेट हो जाएगा।
बैंकों में पैसा जमा-निकासी के लिए देनी पड़ेगी फीस 
1 नवंबर से ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकासी के लिए  फीस देनी पड़ेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। अन्य बैंक इस पर जल्द निर्णय लेंगे। साथ ही तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा। 
सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खातों के लिए यह होगा शुल्क
सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खाताधारक अगर प्रतिदिन एक लाख रुपये तक जमा करते हैं, तो यह सुविधा निशुल्क होगी।  इससे ज्यादा पैसे जमा करने पर बैंक आपसे पैसे वसूलेंगे।
ऐसे खाताधारकों के 1 लाख से ज्यादा जमा करने पर 1 हजार रुपये पर 1 रुपये चार्ज देना होगा। इसके लिए न्यूनतम व अधिकतम सीमा क्रमश: 50 रुपये और 20 हजार रुपये है।
अगर सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खातों से एक महीने में तीन बार पैसे निकाले जाते हैं, तो ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। 
चौथी बार निकासी पर प्रत्येक विड्रॉल पर 150 रुपये का शुल्क लगेगा।
बचत खाताधारकों का यह होगा शुल्क
बचत खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा निशुल्क रहेगा। चौथी बार से खाताधारकों को प्रत्येक बार पैसे जमा करने पर 40 रुपये देने होंगे।
निकासी की बात करें, तो प्रत्येक माह में तीन बार खाते से पैसा निकालने पर ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चौथी बार से ग्राहकों को हर बार 100 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
बदल रहा ट्रेनों का टाइम टेबल
रेल यात्रियों के लिए 1 नवंबर से भारतीय रेल देश की ट्रेनों के समय सारिणी (टाइम टेबल) को बदल रही है। 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी होगा। इससे 13 हजार यात्री और 7 हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम में बदलाव होगा। 
बैंकों में अवकाश आज और कब
इस महीने में दिवाली, छठ, गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहार हैं।  बैंकों में छुट्टियां भी ज्‍यादा हैं. आइए बताते हैं कि नवंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।  महीने के पहले दिन यानी आज 1 नवंबर को रविवार है। नवंबर के पहले हफ्ते में बैंकों की कोई छुट्टी नहीं है। इसके बाद 8 नवंबर को रविवार। दूसरे हफ्ते में 14 नवंबर दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 16 नवंबर को भाईदूज पर बैंकों के कामकाज नहीं होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129