शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी बड़ा लोहार पुरा इलाके में एक बड़ा हादसा पेश आ गया। करंट ने 3 लोगों की जान ले ली है। एक ही परिवार में बेटी, दामाद और सास की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी सुबह जैसे ही लोगों को लगी मौके पर भीड़ जमा हो गई। पूर्व पार्षद राजू गुर्जर तत्काल मौके पर पहुंचे उनके घर के पास यह हादसा पेश आया है। बिजली कंपनी से सेवानिवर्त काशीराम ओझा के परिवार में यह बड़ा हादसा पेश आने से पूरे इलाके में सनाका खिंच गया है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में दीपावली के मौके पर बेटी और दामाद आए हुए थे। बीती रात जब खाना बनाने के दौरान बेटी नीचे आई तो उसे किसी तरह करंट लग गया। उसके बाद बचाने के लिए आए दामाद और सास भी चपेट में आ गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है। यह बड़ी घटना से पुरानी शिवपुरी इलाके में गम का माहौल हो गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई है। खबर लिखे जाने तक मामले की पड़ताल की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें