देखिये रात और सुबह के हाल फ़ोटो और वीडियो में
शिवपुरी। नगर के महल के समीप स्थित एमएम अस्पताल के लायंस चौक पर बीती रात 11 बजे एक जबरदस्त दुर्घटना हुई। लायंस चोक में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सीधी जा घुसी थी। जिसमें चौराहे के साथ कार के भी परखच्चे उड़ गए। कार हवा से बाते करती पोहरी चौराहे की ओर से आई थी और लायंस चोक और पास में लगे खम्बे में टक्कर मार दी। मौके पर तेज आवाज के साथ टक्कर हुई जिसके बाद लोग जमा हो गए थे। डायल 100 भी आ गई। बिजली की स्पार्किंग हुई। घायल को अस्पताल भेज दिया था। कार नितिन सोनी की बताई गई। सवारों का हाल तो बाद में पता लगेगा फिलहाल हम आपको वीडियो और फ़ोटो से दिखवाते हैं, रात और सुबह की तस्वीर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें