Responsive Ad Slot

Latest

latest

मुन्नालाल सुर्खियों में, एडवोकेट तिवारी ने दीवाली के पहले छोड़ा रॉकेट

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
-पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित अधिकारियों की लोकायुक्त में शिकायत
- ख्यात नाम एडवोकेट तिवारी ने दीवाली के पहले छोड़ा रॉकेट
- नगर पालिका में समर्सिबल मोटर खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप उछले
-ज्यादा क्षमता वाली मोटर कम कीमत और कम क्षमता की मोटर अधिक कीमत में खरीदकर किया गया लाखों का भुगतान
शिवपुरी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित नपा के अधिकारियों की लोकायुक्त में  शिकायत कर दी गई है। शिवपुरी नगर पालिका परिषद में समर्सिबल मोटर खरीदी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार की शिकायत शिवपुरी के वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी ने लोकायुक्त में की है।  तिवारी ने दिवाली के पहले छोड़े गए शिकायती रॉकेट में आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष मन्नालाल कुशवाह, सहायक यंत्री एसके मिश्रा व अन्य कर्मचारियों ने मिलीभगत करके नगरपालिका को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है। इसमें नगर पालिका परिषद द्वारा 31.7.18 को नगर पालिका क्षेत्र में स्थित ट्यूबवेल में डाले जाने वाले समर्सिबल पंप सेट क्रय करने के लिए 75 लाख रुपए की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति संकल्प क्रमांक 44 दिनांक 31.7.2018 द्वारा स्वीकृत की गई थी। इसी में गड़बड़ी की गई। इस स्वीकृति के बाद नगर पालिका परिषद द्वारा सॉल्यूशन प्रालि फर्म गुरुग्राम से 5 हॉर्स पावर 40 स्टेज क्षमता के 35 समरसेबल पंप दिनांक 30.3.2019 को 26 हजार 500 रुपए प्रति समरसेबल पंप की दर से कुल 9,32,750 में क्रय किए गए थे। इसके अलावा 5 हॉर्स पावर 3 फेस के 24 नग समर्सिबल पंप सेट के 23704 रुपए प्रति आईजीएसटी अतिरिक्त मिलाकर 6,39,000 में क्रय किए गए थे। उक्त समरसेबल पंप क्रॉम्पटन कंपनी के ऊपर उच्च गुणवत्ता की मोटर थी। इसके बाद नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा महाकाल एजेंसी भोपाल से 15 एचपी 15 स्टेज की 6 मोटरें 76 हजार 400 रुपए प्रति मीटर की दर से क्रय कीं। जिनका भुगतान 4,58,400 किया जा चुका है जबकि इसी महाकाल एजेंसी द्वारा 12.5 एचपी 24 स्टेेज की मोटर 79000 प्रति मीटर की दर से 19 लाख 75 हजार का भुगतान भी किया जा चुका है। तिवारी के अनुसार भ्रष्टाचार की बानगी और क्या हो सकती है कि ज्यादा क्षमता वाली मोटरें कम कीमत में और कम क्षमता की मोटरें अधिक कीमत में नगर पालिका परिषद द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर खरीदीं और शासन को नुकसान पहुंचाया गया।
ऐसे किया भुगतान
इसी प्रकार महाकाल एजेंसी द्वारा 12.5 एचपी 24 फेस की कुल 5 मोटर 4,20,000  अर्थात 84,000 प्रति मीटर की दर से नगर पालिका शिवपुरी को विक्रय की गईं। मार्च 2019 में महाकाल एजेंसी द्वारा 12.5 एचपी की मोटर 79 हजार रुपए में प्रदाय की गई तथा वहीं मोटर जुलाई 2019 में 84000 प्रति मोटर की दर से प्रदाय का भुगतान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार महाकाल एजेंसी द्वारा स्वयं ही एक मोटर अलग-अलग दरों से प्रदाय कर 5000 रुपए प्रति मोटर दर से नगर पालिका परिषद शिवपुरी से ज्यादा पैसा लेकर कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर वसूल किया गया जो आर्थिक रूप से घोटाला है। इसी प्रकार महाकाल एजेंसी ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा 15 एचपी 25 स्टेेज की कुल 15 मोटरें क्षेत्र या 76400 प्रति मोटरों की दर से 11,46,000 में क्रय की गई। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा महाकाल एजेंसी भोपाल से दिनांक 19-6-19 को 5 हॉर्स पावर 40 स्टेज क्षमता के साथ मोटर 68,000 की दर से कुल 4,76,000 की गई, इसी प्रकार महाकाल एजेंसी भोपाल से 2.7.2019 की को 5 हॉर्स पावर 40 स्टेज क्षमता के साथ मोटर 67,998 की दर से कुल 4,75,986 में क्रय की गई। दिनांक 7.7.2019 को 15 हॉर्सपावर एचपी स्टेेज 25 के 6 समरसेबल पंप क्षेत्र या 76,400 प्रति पंप की दर से कुल 4,58,400 में क्रय की गई थी। 13-06-2019 को 15 हॉर्स पावर 25 स्टेेज के छह समरसेबल पंप 76400 की दर से 458400 में तय किए गए थे। सामान्यत: बाजार में 5 हॉसपॉवर के 40 स्टेज की मानक कंपनी की लगभग 25 से 30 हजार रुपए में उपलब्ध हो जाती है।
पूर्व अध्यक्ष जाते-जाते कर गए भुगतान
एडवोकेट विजय तिवारी ने आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका द्वारा पीके इंडस्ट्रीज से 25.9.2019 को 5 हॉर्स पावर 40 स्टेट क्षमता की कुल 44 मीटर है 61878 रुपए प्रति मीटर की दर से कुल 27,22,632 रुपए में क्रय की गई थीं। इसी तरह और भी दिनांकों को मोटर खरीदी में अनियमित्ता की गई है। जिसकी सूची बिल व भुगतान दिनांक सहित दी गई है। नगरपालिका  शिवपुरी द्वारा अत्यधिक दरों में समर्सिबल पंप प्रदान करने वाली फर्म महाकाल एजेंसी, वीजेवी कॉरपोरेशन और कृष्णा इंडस्ट्रीज को भुगतान दिनांक 26.9.2019 को किया जा चुका है। आरोप है कि इस प्रकार नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। नगर पालिका में 30.3.2019 को फर्म सिम्पली बाय सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड फर्म गुरूगांव से 5 हॉर्स पावर 40 स्टेज क्षमता के 35 समरसेबल पंप 26500 की दर पर क्रय करने के तीन माह बाद उसी गुणवत्ता एवं उसी क्षमता का समरसेबल पंप क्रय करने में नगर पालिका द्वारा 53 हजार रुपए प्रति समरसेबल पंप के भ्रष्टाचार के चलते कमीशनखोरी में अधिक से अधिक भुगतान दूसरी फर्मों को किया गया। नगर पालिका शिवपुरी से अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु भ्रष्टाचार तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक यंत्री जल प्रदाय शाखा एसके मिश्रा, उपयंत्री यशिक जैन और अन्य कर्मचारियों द्वारा किये जाने का आरोप है, इसलिए इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की मांग तिवारी द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129