मध्यप्रदेश में बनेगा लव जिहाद पर सख्त कानून
भोपाल। प्रदेश सरकार ने बढ़ते लव जिहाद के मामलों को देखते हुए प्रदेश में सख्त कानून बनाने का आज एलान कर दिया। सीएम शिवराज सिंह ने कुछ देर पहले घोषणा कर दी।
ये बोले, सीएम
आज मंत्रालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अपराधी तत्वों, विशेष रूप से बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा। इस मामले को लेकर मेरी सरकार सजग है। यह पूर्ण रूप से अवैध व गैरकानूनी है। इसके खिलाफ कानून भी बनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में चीनी पटाखे की बिक्री एवं उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करने पर 'एक्सप्लोसिव एक्ट' के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन सख्ती से रोकने के निर्देश भी दिए हैं। जो लाइसेंसधारी ठेकेदार हैं, उन्हें पूरा संरक्षण प्रदान किया जाएगा। हम फर्जी चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। इस संबंध में केवल इन कंपनियों के एजेंटों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं, उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
हम #AatmaNirbharMP के निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत हैं। नागरिकों से आग्रह है कि इसमें योगदान देने हेतु #VocalForLocal बनें। कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये जैसे स्थानीय उत्पाद खरीदें।
इन खबरों में भी दम है, कीजिये क्लिक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें