- टमाटर से भरा ट्रक पलटा
- न जाने कब बनेगा फोरलेन
- हर दिन घण्टों लगता जाम
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित ख़ूबत घाटी पर एक टमाटर से भरा ट्रक आज सुबह से पलट गया। जिसके नतीजे में भूरा खो से लेकर सतनवाड़ा तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई है। बड़ा जाम लग गया है। ट्रकों की आवाजाही थमने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन का निर्माण शहर के नए बाईपास से लेकर सतनवाड़ा तक नहीं किए जाने के नतीजे में आए दिन इसी तरह के जाम के हालात बनते हैं। शिवपुरी से ग्वालियर सफर करने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। वही इस सड़क के दोनों किनारों पर ठीक से भराव ना होने के चलते वाहन अक्सर इसी तरह पलट जाते हैं।
बता दें कि देश के सबसे व्यस्त आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शिवपुरी जिला इस फोरलेन के अधूरे निर्माण के चलते भारी परेशानी का सामना लंबे समय से करता रहा है। एनएचआई विभाग ने दिल्ली स्वीकृति के लिए प्रपोजल भेजा है, क्योंकि ख़ूबत घाटी का इलाका नेशनल पार्क की सीमा में आता है। प्रपोजल को अब तक अनुमति नहीं मिल सकी है, नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि नेशनल पार्क के रहते जिले की पेयजल परियोजना परियोजना या फिर सड़कों का निर्माण हर काम में नेशनल पार्क का अड़ंगा सामने आ खड़ा होता है। वर्तमान में शिवपुरी के बाईपास से सतनवाड़ा तक फोरलेन न बनाये जाने से आयेदिन दुर्घटना घटित हो रही हैं। कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा। आज सुबह से यहां जाम के चलते लंबा जाम लगा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें