- 2 माह पहले एक सचिव को भी लूटा था
- पढिये एक चोरी की बाइक पर सवार लुटेरों से कैसे मिली 12 चुराई गई बाइक
शिवपुरी। बामोरकला से सुरेंद्र जैन की रिपोर्ट। बामोरकला थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए 2 व्यक्तियों से पूछताछ के बाद बड़ी घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर जा रहे दो व्यक्तियों को रोकने के बाद जब पूछताछ की तो उनके पास से बिना कागजात और बिना इंजन चेचिस नंबर की बाइक बरामद हुई जो चोरी की निकली। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो पकड़े गए दोनों लोगों ने अपने साथी सुखराम पुत्र श्यामलाल रजक निवासी भरसूला थाना बामोरकला के बारे में जानकारी दी। जब और पूछताछ की गई तो उक्त बाइक दीदावली से चोरी किया जाना पता लगा। पुलिस ने बताया कि भौती, चंदेरी और ललितपुर, कोलारस से भी इन लोगों ने 12 बाइक चुराई हैं। भौंती चंदेरी तथा अन्य इलाकों से इंजन और चेचिस नंबर साफ करने के बाद यह लोग चोरी की गई बाइक ठिकाने लगा देते थे। आरोपियों से पुलिस ने कुल 12 बाइक बरामद कर ली हैं। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को दीपावली त्यौहार और उपचुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान छेड़ने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे। जिस क्रम में बामोरकला थाना पुलिस ने यह बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने के बाद मामले की जानकारी एसपी चन्देल, एएसपी प्रवीण कुमार और एसडीओपी देवेंद्र कुशवाहा को भी दी थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले में आगे बढ़ी और उसे यह बड़ी सफलता हाथ लग गई।
ये हैं 3 शातिर लुटेरे
पुलिस ने अजय लोधी पुत्र राम सिंह लोधी निवासी गरौठा थाना पिछोर, कल्ला उर्फ प्रेम कुमार पुत्र जमुनादास लोधी निवासी प्रतापपुरा थाना खनियाधाना, सुखराम पुत्र श्यामलाल रजक निवासी भरसुला थाना बामोरकला को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 12 बाइक बरामद कर ली हैं।
यहां की हैं बाइक
दो बाइक बामोर कला, दो बाइक पिछोर, खनियाधाना एक, दो चंदेरी, तीन ललितपुर और एक बाइक कोलारस के ग्राम गोरा से चुराई गई थी। यह सभी बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है।
शाबाश रामेंद्र और टीम
थाना प्रभारी बामोरकला रामेंद्र सिंह चौहान की टीम को सफलता मिली है। इस कार्रवाई के दौरान निरीक्षक संजीव पवार थाना पिछोर, सहायक उपनिरीक्षक कल्याण, प्रधान आरक्षक मुवीन उद्दीन काजी, आरक्षक चंद्रभान अहिरवार, राधेश्याम जादौन, धर्मेंद्र सिंह, सरोज खान, ओम प्रकाश राठोर, विकास दुबे, नंद किशोर शाक्य, मोहित शर्मा इस टीम में शामिल रहे। एसपी ने इस बड़ी सफलता पर पूरी टीम को बधाई भी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें