भोपाल। प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज बैठक आहूत की थी। बैठक चली रही थी कि इसके पहले एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसे लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। बाद में सरकार ने इस वीडियो को लेकर बयान जारी किया जिसके बाद स्थिति साफ हुई। उस वीडियो में जबलपुर और भोपाल में कर्फ्यू लगाने की बात कह दी गई थी। इधर बैठक चल रही थी। देर शाम बैठक के बाद यह बात साफ हो गई है कि जिन शहरों में प्रदेश के 100 में से 5 केस अभी भी मिल रहे हैं उन शहरों में है रात को 10 से सुबह 6 तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। स्कूल कॉलेज अभी भी बंद रखे जाएंगे। सिनेमा हॉल को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। इसके अलावा देवठान से जो शादी आरंभ होने जा रही है उसे लेकर भी जल्दी गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसके अलावा बैठक में कुछ और निर्णय लिए गए हैं जो जल्द ही सामने आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें