शिवपुरी। जिले के खनियाधाना तहसीलदार पर अभद्रता व प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए तहसील खनियाधाना के सभी पटवारी 7 से 11 नवंबर से हड़ताल पर चले गए हैं। सभी ने कलक्टर को आवेदन सौंपकर सामूहिक अवकाश ले डाला है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनरतले दिए गए ज्ञापन में पटवारियों ने हस्ताक्षर कर खनियाधाना के तहसीलदार दीपक शुक्ला पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भरी बैठक में पटवारियों से शुक्ला उन्हें निक्कमा कहते हैं। पटवारियों से अभद्रता करते हैं। वेतन प्रतिमाह समय पर नहीं देते। नवीन पटवारियों की परीवीक्षा अवधि समाप्त नहीं करना, गोपनीय प्रतिवेदन रिपोर्ट बिगाड़ने की धमकी देते हैं। साथ ही निलंबन कर केस दर्ज कराने की धमकी भी देते हैं। पटवारियों ने आरोप यह भी जड़ा है, की तहसीलदार शुक्ला कोरोना के बीच छोटे से कमरे में हर सप्ताह 60 पटवारियों को एक साथ बिठा देते हैं। इन्हीं सब कारणों से तहसीलदार शुक्ला पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पटवारी हड़ताल यानी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।
ये बोले तहसीलदार
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन नहीं किया गया। जिसकी जानकारी एसडीएम को दी। उन्होंने पटवारियों को नोटिस दिये हैं। काम करने के लिये तो कहना पड़ता है। आरोप निराधार हैं। कोई अवकाश पर नहीं गया।
दीपक शुक्ला, तहसीलदार खनियाधाना

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें