शिवपुरी। व्यावरा में अमित शर्मा के विरुद्ध 110 की कार्रवाई को लेकर अभा ब्राह्मण समाज के लोगो मे रोष देखा जा रहा है। ज्ञापन प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाने लगी है।
शिवपुरी जिले की बात करें तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, गवलियर चंबल संभाग के अध्यक्ष मंनोज गुरु ने व्यावरा में सामाजिक सरोकार से जुड़े, कोरोना में दूसरों की मदद के लिए आगे रहने वाले अमित शर्मा पर जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा द्वेष पूर्ण 110 जिला बदर की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में दिए गए नोटिस को तत्काल निरस्त करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। गुरु का कहना है कि 'ब्याबरा के ब्राह्मण शिरोमणी पंडित अमित शर्मा पर प्रशासन द्वारा द्वेष पूर्ण कार्यवाही कर धारा 110 CRPC की प्रस्तावित करना गलत है। ग्वालियर चंबल संभाग के समस्त ब्राह्मण इस कार्यवाही का विरोध कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते है कि तुरन्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें
अन्यथा की स्थिति में प्रदेश के समस्त ब्राहम्ण आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो जिले के सभी विकास खण्डों में ज्ञापन दिया जायेगा।
मनोज गुरु,
अध्यक्ष
ग्वालियर चंबल सभाग
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, निवासी नरवर जिला शिवपुरी'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें