- बिजली कम्पनी के चक्कर लगाते लगाते घिस गई उपभोक्ताओ की चप्पल
शिवपुरी। अशोक राजपूत खनियाधाना की रिपोर्ट। जिला शिवपुरी की खनियाधाना तहसील अंतर्गत बिजली विभाग अपनी मनमानी करते हुए दिखाई दे रहा है। बीपीएल कार्ड धारियों को एक एलईडी लाइट जलाने का बिल भी 1300 रुपए थमा रहे हैं और उपभोक्ता विभाग कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर परेशान है। कहने को तो मामा की सुशासन है और अनेक योजनाएं कागजों में संचालित हैं लेकिन जमीन पर हितग्राहियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही मामला बिजली विभाग का है, जिनसे उपभोक्ता हताश हैं और वह अपना बिल जमा भी नहीं कर पा रहे हैं।क्योंकि उन्हें कार्यालय कर्मचारियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि आपका बिल सुधार दिया जाएगा लेकिन चार चार महीने से लगातार परेशान ग्रामीणों का कहना है की यदि बिजली विभाग का यही रबैया रहा तो हमें आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें