40 रिपोर्ट में आये डॉक्टर गुप्ता पॉजिटिव
शिवपुरी। उपचुनाव के बाद कोरोना टेस्टिंग की फेयर डील शुरू हो गई है। सोमवार को सिर्फ 40 सेम्पल की रिपोर्ट में ही नगर के जाने माने जिंदादिल बच्चों के लाडले डॉक्टर एमडी गुप्ता, पूर्व टीआई एनडी त्यागी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इनके अलावा जो 20 पॉजिटिव आये उनमें 1 पुरानी शिवपुरी, 1 शान्ति नगर, 1 पुलिस लाइन, 1 शक्ति पुरम, 1 सुभाष कालोनी, 1 कमलागंज, 2 सर्किट हाउस, 1 तुलसीनगर, 1 गोमतीधाम वार्ड 13, 1गोविन्दनगर, 1आईटीबीपी,
1 इन्द्रा कालोनी, 1 ठण्डी सड़क का मरीज पॉजिटिव आया है।
बच्चो के डॉक्टरों को लिया कोरोना ने चपेट में
बता दें कि नगर में कोरोना ने बच्चो के डॉक्टर और उनके परिवार को चपेट में ले रखा है। बीते रोज हाजी सन्नू मार्केट इलाके में एक ख्यातिनाम डॉक्टर निसार और उनके बेटे पॉजिटिव आने की खबर है। जबकि महल के पीछे भी एक बच्चो के डॉक्टर ने सेम्पल करवाया। कुलमिलाकर जिला कोरोना के लपेटे में आ गया है। लोगों को मास्क सुरक्षित दूरी के नियम का पालन करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें