76 सेम्पल में 10 तो 196 में 6 पॉजिटिव
शिवपुरी। कोरोना गया नहीं है। उपचुनाव अंत के पहले आज आई रिपोर्ट में कुल 16 मरीज सामने आए हैं। इनमे से मेडिकल कॉलेज भेजी गई 76 रिपोर्ट में से ही 10 मरीज मिलना चोकाने वाला है, जबकि 196 एन्टीजिन किट में से भी 6 मरीज मिले हैं। कुल मिलाकर सावधान रहकर त्यौहार मनाइए। कलक्टर अक्षय कुमार एवम एसपी राजेश चन्देल ने कहा कि मास्क जरूर लगाएं जिससे कोरोना से बचे रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें