शिवपुरी। जिला अस्पताल में कोविड-19 मैं ड्यूटी दे रहे 50 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। शनिवार की शाम तक उन्हें वेतन नहीं मिला जबकि आज दिवाली है ऐसे में कर्मचारियों की दीवाली थी फीकी मनती दिख रही है। स्टाफ नर्स वार्डबॉय सहित कई अन्य कर्मचारी कोविड-19 में डयूटी दे रहे हैं। उन्हें वेतन न मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कोराना को लेकर सरकार जहां हर समय अलर्ट रहती है। बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल के कर्मचारियों को वेतन न मिलना अपने आप में चौंकाने वाला है। कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया कि उन्हें अब कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पर ही भरोसा है अगर कलेक्टर चाहें तो उनका वेतन मिल सकता है जिससे उनकी दिवाली मन सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें