Responsive Ad Slot

Latest

latest

2-2 कक्ष, 7 टेबिल, 1 राउण्ड में 14 टेबलों पर होगी 10 को मतगणना

रविवार, 8 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। करैरा पोहरी के वोट की गिनती 10 नवंबर को दो- दो कक्षों में होगी। हर कक्ष में सात-सात टेबल लगाई जायेंगीं। इस प्रकार 1 राउण्ड में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। डाक मत पत्रों की गिनती के लिये डाक मत पत्रों की संख्या के आधार पर अलग से टेबल लगाई जायेंगीं। पहले डाक मत पत्रों की गिनती 8 बजे शुरू होगी। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस व लाइटर इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसलिये प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर न आएँ। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  कलेक्टर अक्षय कुमार एवम एसपी राजेश चन्देल ने आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सभी विषयों को तय किया।
 3 नवंबर को डाले गए मतों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी। शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। 
रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि हर गणना टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  में मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को भी कंट्रोल यूनिट की डिस्प्ले दिखाकर डाले गए मतों की जानकारी दी जाएगी। बैठक में एसपी राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, अपर कलेक्टर राजेश ओगरे, एएसपी प्रवीण कुमार सहित संबंधित नोडल अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में सभी की अहम भूमिका रही। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा इसी प्रकार मतगणना कार्य भी संपन्न कराना है। सभी आयोग के निर्देशों का पालन करें। कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क लगाकर मतगणना स्थल पर पहुंचे। 10 नवम्बर को प्रातरू 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले 8 बजे से पूर्व प्राप्त हो जायेंगे।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रेण्डम रूप से 5 मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती अनिवार्यतः की जायेगी।
मोबाइल फोन व अन्य कोई सामग्री लेकर आने की अनुमति नहीं होगी।  यह भी बताया गया कि मतगणना दिवस को मतगणना एजेंट समय पर मतगणना परिसर में प्रवेश लें। 
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129