- गोपालपुर में गिट्टी, कंक्रीट की जगह भर रहे बोल्डर
- मौके पर पहुंची हमारी टीम, आप भी देखिये फ़ोटो घटिया निर्माण के
शिवपुरी। आरईएस की तरफ से ग्राम गोपालपुर में दो चेक डेम का निर्माण इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। करियारा नाले में बारिश के पानी को रोका जा सके इसलिए इस ग्राम में एक नहीं बल्कि दो चेक डेम बनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण खुश हैं, की बारिश का पानी बेकार नहीं बहेगा। बारिश के बाद भी उन्हें चेक डेम से पानी मिल सकेगा लेकिन ग्रामीणों की मंशा पर घटिया निर्माण ग्रहण लगाता दिखाई दे रहा है। करीब 30- 30 लाख से अधिक की राशि वाले इन दो चेक डेम में पानी रुकना तो दूर बल्कि ये स्टॉप डेम बारिश के पानी का उफान झेल भी सकेंगे कहना मुश्किल है। क्योंकि इनकी दीवार आदि के निर्माण में कंक्रीट की जगह पर बोल्डर भरकर काम चलाया जा रहा है। कुलमिलाकर पूरे निर्माण की जांच की दरकार है।
जंगल में मंगल
ग्रामीणों की माने तो चेक डेम ग्राम की अवादी से दूर जंगल मे बनाये जा रहे हैं, जिन पर ग्रामीणों की नजर नहीं पड़ रही इसी बात का फायदा उठाकर घटिया निर्माण चेक डेम का हो रहा है।
-
इंजीनियर बोले बोल्डर नहीं कंक्रीट से कर रहे निर्माण
आरईएस के इंजीनियर मुकेश जैन पर इस काम के देखरेख की जिमेदारी है। उनका कहना है, की कंक्रीट से ही दीवार बना रहे हैं। क्वालिटी ग्राम पंचायत के काम से बेहतर है।
-
फ़ोटो में दिख रहे खण्डे, पथर
इंजीनियर भले ही कह रहे हैं कि निर्माण कंक्रीट से किया जा रहा है, लेकिन मौके पर देखने को मिला कि खण्डे, पथर से चेक डेम का निर्माण हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें