चाइल्ड कनजर्वेशन फाउंडेशन, भोपाल एवं राष्ट्रीय सेवा भारती के बैनरतले
राष्ट्रीय परिचर्चा- 21 का आयोजन होने जा रहा है। 'क्या बालिकाओं की शादी की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए?' इस विषय पर परिचर्चा रविवार, 22 नवंबर को शाम 4 बजे से 5:30 बजे के मध्य होगी।
पैनल में ये नाम
1. डॉ निवेदिता शर्मा सदस्य, बाल कल्याण समिति, भोपाल
2. निवेदिता सक्सेना सदस्य, बाल कल्याण समिति, झाबुआ
3. डॉ प्रतिभा पाण्डेय, सदस्य, जेजे बोर्ड, भोपाल
4. मनीषा पटेल, एडीपीओ, जिला न्यायालय
5. केएस सायनी, वरिष्ट पत्रकार
6. डॉ भारती शर्मा, शिक्षाविद
7. मोना लक्ष्मी, अधिवक्ता
8. डॉ शशि ठाकुर, cmho विदिशा
9. डॉ कामिनी सोनी, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, खुशीलाल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
10. भक्ति शर्मा, सरपंच, अब्दुल्लागंज
11. सुखप्रीत कौर, राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा
12. रक्षा दुबे चौबे, सहायक आयुक्त,
जीएसटी
13. राखी रघुवंशी, उदय संस्था
14. प्रशांत दुबे, आवाज़ संस्था
15. शिवानी तनेजा, मुस्कान
Google Meet Link - https://meet.google.com/izh-uccb-ixu
कार्यक्रम का प्रसारण आप फेसबुक एवं यूट्यूब पर देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें