शिवपुरी। नगर के सिधेश्वर मेला ग्राउंड पर मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन 22 नवंबर से होने जा रहा है। हर दिन दोपहर 12 से रात 10 बजे तक लगने वाले मेले में खरीदारी, मनोरंजन, खाना पीना, गारमेंट्स के साथ सौंदर्य उत्पाद ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। नो मास्क, नो एंट्री के नियम के चलते आप मास्क लगाकर परिजनों के साथ मेले का आनंद उठा सकेंगे। मेले में खरीदारी करने वालों के लिये लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा। मेले के संचालक रिजवान कुरेशी ने बताया कि लकी ड्रॉ में 500 रुपये की खरीदी पर कूपन दिये जायेंगे। जिसमें पहला इनाम फ्रिज, दूसरा वाशिंग मशीन, तीसरा इनाम इंडक्शन, चौथा मिक्सी, पांचवा इनाम प्रेस होगी। जिसे ड्रॉ डालकर निकाला जाएगा। आयोजकों ने कहा कि मेले में आइये और जमकर खरीदारी कीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें