बैराड़ पुलिस ने किया 278 बोरी 11 लाख का सोयाबीन सहित लापता ट्रक बरामद
आरोपी भी गिरफ्त में
बैराड़। रिपोर्टर माखन की रिपोर्ट। बैराड़ पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता सोमवार को हाथ लग गई है पुलिस ने 10 नवंबर को बैराड़ के व्यापारी बंटी पुत्र हरिशंकर गुप्ता की 278 बोरी सोयाबीन लेकर मुरैना निकले और बाद में लापता हो गए ट्रक का सुराग लगा लिया है। पुलिस ने ट्रक भी बरामद कर लिया है और 278 बोरी सोयाबीन जप्त कर लिया है। पुलिस को आरोपी भी हाथ लग गया है। जिसने फर्जी नंबर प्लेट ट्रक पर लगाने के बाद सोयाबीन को गायब करने की साजिश रची थी। एसपी राजेश चन्देल और एएसपी प्रवीण कुमार के निर्देशन में पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसे लेकर नगर के व्यापारियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। टीआई सतीश सिंह चौहान एवं अरविंद चौहान ने बताया कि सोयाबीन का जो ट्रक मुरैना गया था वह मुरैना की जगह चालक गुना की तरफ ले गया। पूरण खेड़ी टोल प्लाजा से होते हुए ट्रक गुना की ओर चला गया था। जब ट्रक लापता होने की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को 12 को दी तो केस दर्ज करते हुए पुलिस ने कई टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये थे। जिसमें पूरण खेड़ी टोल प्लाजा से ट्रक गुजरना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो ग्वालियर में ट्रक मालिक सतेंद्र तक पहुंची जिसने बताया कि उसके ट्रक पर चालक पातीराम प्रजापति सवार था जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई थी। आज पुलिस को पता लगा कि कोई व्यक्ति सोयाबीन बेचने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी पातीराम को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई है। राजेश सिंह चंदेल ने इस पूरे मामले में पुलिस को निर्देश दिए थे कि तत्काल प्रभाव से लापता ट्रक और सोयाबीन बरामद किया जाए। एएसपी प्रवीण कुमार ने भी टीम को निर्देशित किया था जिसके बाद एसडीओपी निरंजन राजपूत की देखरेख में टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई अंजाम दी। जिसके नतीजे में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। इस सफलता में पुलिस की यह टीम शामिल रही। जिसमें टीआई सतीश सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अरविंद चौहान, नितिन भार्गव, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक गोविंद भदौरिया, सुमित सेंगर, अमित श्रीवास, रामअवतार के नाम शामिल हैं।
ये था पूरा मामला
शिवपुरी जिले के बैराड़ से 278 बोरी सोयाबीन भरकर मुरैना के लिए 10 नवम्बर को निकला राजेस्वरी रोड लाइंस शिवपुरी का ट्रक रास्ते में कहीं गायब हो गया था। 10 नवंबर को यह ट्रक सोयाबीन लेकर शांति सोल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड मुरैना के लिए निकला था और उसी शाम को मुरैना पहुंचना था लेकिन 12 नवंबर की शाम तक जब ट्रक मुरैना नहीं पहुंचा तो व्यापारी हरिशंकर गुप्ता ने बैराड़ थाने में केस दर्ज करा दिया है। इस मामले में जो जानकारी पुलिस को हाथ लगी उसके अनुसार ट्रक के चालक की लोकेशन गुना के समीप मियाना पर मिली थी। ट्रक पर जो नंबर अंकित था, वह फर्जी पाया गया। व्यापारी ने अपने माल की कीमत 11 लाख बताई थी।
देखिये वीडियो क्या बोले उपनिरीक्षक अरविंद चौहान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें