शिवपुरी। बैराड़ से माखन की रिपोर्ट।
बैराड़ से 278 बोरी सोयाबीन भरकर मुरैना के लिए निकला राजेस्व्री रोड लाइंस शिवपुरी का ट्रक रास्ते में कहीं गायब हो गया। 10 नवंबर को यह ट्रक सोयाबीन लेकर शांति सोल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड मुरैना के लिए निकला था और उसी शाम को मुरैना पहुंचना था लेकिन 12 नवंबर की शाम तक जब ट्रक मुरैना नहीं पहुंचा तो व्यापारी हरिशंकर गुप्ता ने बैराड़ थाने में केस दर्ज करा दिया है। इस मामले में जो जानकारी पुलिस को हाथ लगी है उसके अनुसार ट्रक के चालक की लोकेशन गुना के समीप मियान पर मिली है। ट्रक पर जो नंबर अंकित है, वह फर्जी पाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर जो नंबर लिखा था उस नंबर का ट्रक 3 महीने पहले कट चुका है। जिसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चलाया जा रहा था। व्यापारी ने अपने माल की कीमत 13 लाख बताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि शिवपुरी जिले से इसके पहले भी कई बार इसी तरह के मामले सामने आए हैं जब व्यापारियों का माल लेकर दीगर इलाकों में भेजा गया तो रास्ते में ट्रक कहीं लापता हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें