कार से भिड़ गईं बाइक, 2 घायल
सागर। सिहोरा भोपाल रोड पर एक कार ऒर बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें सागर से गंजबासौदा जा रहे दो लोग घायल हो गए। खबर मिलते ही मौके पर गोपालगंज की 108 एम्बुलेंस पहुंची। ईएमटी दिलीप चौधरी और पायलट संगीत प्रजापति ने घायलों को जिला अस्पताल सागर भर्ती करवाया। घायलों में मुकेश अहिरवार 20, हरिसिंह पटेल 18 शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें