शिवपुरी। जिले के पोहरी व करैरा में सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हो गया। करैरा में 32.26 तो पोहरी में 33.59 प्रतिशत मतदान हो गया। पोहरी के सतनवाड़ा खुर्द में 94 साल के हरभजन सिंह ने वोट डाला। उन्होंने सभी से मतदान की अपील की।
इधर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गवलियर में वोट डाला। बोले लोकतंत्र के यज्ञ में राष्ट्र निर्माण और मातृशक्ति के सम्मान के लिये वोट जरूर डाले।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें