Responsive Ad Slot

Latest

latest

जो बाइेडन और हैरिस को दी पीएम मोदी ने बधाई

शनिवार, 7 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

दिल्ली। डेमोक्रैट कैंडिडेट 

जो बाइेडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। जो बाइडेन भारत 8 साल तक बराक ओबामा के डेप्‍युटी रहे हैं। उप-राष्‍ट्रपति  कमला हैरिस की मां भारतीय हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बाइडेन और हैरिस को जीत की बधाई दी, कहा- साथ मिलकर काम करेंगे। 

ये बोले मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुने जाने और उपराष्ट्रपति बनने पर कमला हैरिस को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिकी संबंधों को और मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान की बात कही। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस को भी जीत की बधाई दी और उनकी जीत को भारतीय-अमेरिकियों के लिए गर्व का विषय बताया। 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो बाइडेन, शानदार जीत के लिए आपको बधाई। बतौर उपराष्ट्रपति, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।' उन्होंने कहा, 'कमला हैरिस, आपको शुभकामनाएं। आपकी जीत मार्गदर्शक है, और यह सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी गर्व का विषय है। 

-

लंबा और यादगार है, सफर

बता दें कि अमेरिका राजनीति में करीब पांच दशकों से सक्रिय जो बाइडेन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय किया है। शनिवार को उन्होंने इतिहास रच दिया। 77 वर्षीय बाइडेन 6 बार सीनेटर रहे और अब अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर देश के राष्ट्रपति बने हैं। यह कामयाबी पहले प्रयास में नहीं मिली है। बाइडेन को वर्ष 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की दौड में सफलता नहीं मिली थी।

-

कमला ने रचा इतिहास

भारतवंशी कमला देवी हैरिस ने इतिहास रच दिया है। वह अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं। हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी बनी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129