पिछोर। (संजीव शर्मा की रिपोर्ट) नगर की जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसी क्रम में विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। आज एसडीएम केआर चौकीकर ने खाद्य एवम ओषधि निरीक्षक जितेंद्र राणा, नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, पटवारी श्रीराम कोली, तुलाराम भगोरिया एवं अन्य अधिकारियों के साथ पिछोर में किराना दुकान, मिष्ठान भंडार, होटलो का पर छापामारी की।
इस दौरान लक्ष्मण मिष्ठान भंडार, सुमित मिष्ठान, जूजू मिष्ठान भंडार, भार्गव मिष्ठान भंडार, माँ वैष्णो, बीकानेर मिष्ठान भंडार की खाद्य सामग्री चेक कर सेम्पलिंग लेने की कार्यवाही की। साथ ही जिन होटलों पर घरेलू सिलेंडरों का उपियोग किया जा रहा था उन दुकानों से चार सिलेंडर जब्त किए। एसडीएम केआर चौकीकर ने खड़े रहकर सेम्पलिंग एवं पुरानी मिठाइयों को नष्ट करने की कार्यवाही की। उन्होंने कहा इस तरह की कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी। साथ ही प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश की जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और मिलाबट खोरो एबं नकली सामग्री निर्माण व बिक्रय करने बालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो।इसी क्रम में आज से अभियान की शुरुआत की गई है। इस दोरान कुछ दुकानदार को सूचना मिल गई तो बह अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें