बैराड़। (माखन सिंह धाकड़ की रिपोर्ट) इलाके में पटेवरी गांव के मोड़ पर मेटाडोर पलटने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 5 लोग शिवपुरी रेफर किये गए हैं। ये सभी बैराड़ से टमाटर भरने के लिए रायपुर पटवारी गांव जा रहे थे। तभी वाहन खाई में जा गिरा। इसमें 15 लोग सवार थे।
इनमें रायसिंह पुत्र धनीराम जाटव निवासी मालबर्वे, अनिल पुत्र विष्णु जाटव निवासी मालबर्वे, रामदयाल पुत्र रामजीत कुशवाह निवासी भटनावर, सरवन कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी भटनावर, गौरव पुत्र कमललाल जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी माल बर्वे,अनिल पुत्र बिष्णु जाटव 19 वर्ष निवासी माल बर्वे, हंस राज पुत्र दुलीचंद्र उम्र 53 साल ग्राम हवेड सोनीपत हरियाणा, जीतेंद्र पुत्र हरी कुशवाह उम्र 18 साल निवासी भटनावर, गौरव पुत्र कमल लाल जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी मालबर्वै, वीरू जाटव पुत्र फतूरी जाटव उम्र 36 वर्ष निवासी बगवासा शामिल हैं।1. http://www.mamakadhamaka.com/2020/11/blog-post_554.html

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें