उत्साह में कोई कमी नहीं
शिवपुरी। जिले की पोहरी और करैरा में आज उपचुनाव के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 50 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। करैरा में 50.04 प्रतिशत जबकि पोहरी में अब तक 52.43 प्रतिशत मतदान हो गया है। मतदान केंद्रों पर पुरुषों व युवाओं के साथ साथ महिलाओं की भागीदारी हर ओर देखने को मिल रही है। वोटर की स्क्रीनिग का जिम्मा खुद मातृशक्ति ने संभाल रखा है, तो वहीं महिलाएं घर से निकलकर घूंघट में मतदान करती देखी जा रही हैं। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं। सज धजकर अपने मताधिकार का उपयोग करने निकली इन महिलाओं में से कुछ जल्दी भोजन तैयार कर के घर से मतदान करने निकली जबकि कुछ वापिस लौटकर घर के काम निपटाने की बात कहती दिखीं। जिला प्रशासन के आला अधिकारी कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल खुद मैदान में निकले हुए हैं। जिले के करीब 6 हजार मतदान कर्मी अधिकारी व कर्मचारी भी मोर्चो पर डटे हुए हैं। करेरा में जसमंत जाटव पहले बगीचे वाले हुनमान की शरण मे गए फिर वोट डाला। अलग अलग नजारों के साथ चुनाव के मतदान का आधा सफर तय होने को है।
दंपति भी डाल रहे वोट
करेरा में मतदान केंद्र पर दंपत्ति भी मतदान करने पहुंचे। युगल शर्मा अपनी पत्नी आराधना शर्मा के साथ वोट डालते दिखे।
बीजेपी तीसरे नम्बर पर शुक्ला
इधर पोहरी में राठखेड़ा ने कोंग्रेस को तीसरे नम्बर पर बताया था। अब कोंग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ ने बीजेपी को तीसरे नम्बर पर बताया। कहा कि राठखेड़ा की अपनी अलग सोच है। शुक्ला ने प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में काम करवाने का आरोप जड़ डाला है। कहा कि चुनाव में बड़ी गड़बड़ी की जा रही है। कई जगह मशीन का बटन पंजे पर तो दबाया जा रहा है, लेकिन वोट कमल को जा रहा है। ग्राम सांपड़बाड़ा की बात कहते हुए शुक्ला बोले वहां मशीन में पंजे का बटन दबाने पर फूल पर वोट जा रहा था। तब हमने मशीन बदलवाई। उन्होंने बीएलओ पर भी आरोप लगाते कहा कि वे लोग मतदान केंद्र के अंदर जाकर वोटिंग करवा रहे हैं, जबकि बीएलओ की टेबिल बाहर रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें