गमी से विजयपुर लौट रही थी पिकअप
विधायक पुत्र जीतू ने मौके पर जाकर की मदद, जुटाई राहत
शिवपुरी। जिले के पोहरी के निकट शुक्रवार शाम हो घटित दुर्घटना में मौत का आंकड़ा 10 हो गया है। 9 शव पीएम हाउस पहुँचाय जा चुके हैं। इनमे 5 पुरुष, 4 महिला, 5 पुरुष, 1 बच्ची शामिल है। दिवाली की पूर्व संध्या पर एक गमी से वापिस लौट थे गुर्जर परिवार के सदस्य जिस पिकअप में सवार थे वो पोहरी शिवपुरी रोड स्थित ककरा मोड़ पर पलट गई।जो भी इसके नीचे दबा उसकी मौत हो गई। 9 मौत की पुष्टि एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता ने कर दी है, वे पीएम हाउस पर है। घटना स्थल पर सबसे पहले राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू राठखेड़ा पहुंचे। राहत बचाव जुताई। प्रशासनिक अमला भी मौके गया। घटना की वीभत्स का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है, की लाश रखने के लिए वाहनों का इंतजाम जुटाना पड़ा। हादसे के 21 घायल तो जिला अस्पताल रेफर किये गए हैं। बाकी का इलाज पोहरी में चल रहा है। ये सभी पिकअप वाहन में सवार होकर मोरावन से डेडरी विजयपुर जा रहे थे। तभी पोहरी से 7 किमी दूर मोड़ पर वाहन पलट गया।
मौके से मामा का धमाका टीम रिपोर्टर अभिषेक शर्मा।
-
सबसे पहले ब्रेकिंग

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें