3 अलग दुर्घटना में हुए हैं, कुल 8 घायल
शिवपुरी। जिले के अलग अलग जगह तीन दुर्घटनाओं में कुल 8 लोग घायल हो गए। एक ट्रक दीवार में जा घुसा। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस वाहनों ने अस्पताल भर्ती करवाया।
लखनऊ जा रहा था ट्रक
पहली घटना अमोला घाटी पर घटी जब सामने के ट्रक से बचने के फेर में एक ट्रक दीवार से जा टकराया। मुंबई से लखनऊ जा रहे इस वाहन में 4 लोग घायल हुए। इनमे शेख शरीफ 38, सवाब शेख 39, इमरान खान 42 व एक अन्य घायल हो गए। इन्हें 108 के ईएमटी मंनोज धाकड़ व पायलट रंजीत यादव जिला अस्पताल लाये।
भिंड से इंदौर जा रहे थे
दूसरी टक्कर भी नए अमोला पर घटी। भिंड से इंदौर जा रहे बाइक सवार घायल हो गए। जिनमेँ रामशंकर दोहरे और हरिशंकर दोहरे शामिल हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस नरवर के ईएमटी अजमेर कुशवाह और पायलट उमेश शर्मा ने पिछोर भर्ती करवाया।
भौंती से आ रहे थे बाइक सवार
तीसरी दुर्घटना कोटा भगोरा झाँसी रोड पर हुई। बाइक से बाइक टकरा गई। इसमें भौंती से शिवपुरी आ रहे आशिक 24 और छोटू 13 साल घायल हो गए। जानकारी मिलते ही सुरवाया 108 को लेकर ईएमटी राहुल धाकरे व पायलट मंनोज इक्नोरिया मौके पर गए। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
2. आज धनतेरस।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें