पोहरी। करैरा। पोहरी और करेरा में सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हो गया है। करैरा में 14.61 जबकि पोहरी में 14.85 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। लोग सुबह से वोट डालने आ रहे हैं। उन्हें भीड़ से कोविड बचाव के लिये अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। माइक के माध्यम से उनका नाम पुकारे जाने के इंतजाम भी किये गए हैं। मास्क केंद्र पर मौजूद हैं, जो मतदाता नहीं लगाए केंद्र आएंगे उन्हें दिया जा रहा है। पुलिस फोर्स को विभाग ने पहले ही मास्क देकर ड्यूटी पर भेजा था। ये बात एसपी राजेश चन्देल ने कही।
मेरा मुकाबला तो हाथी से
मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अपने ग्राम राठखेड़ा के मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान केंद्र में पर्याप्त रोशनी न होने की बात कही। बोले उनका मुकाबला 2018 में भी हाथी से था इस बार भी हाथी से है। कोंग्रेस को तीसरे नम्बर पर बताते हुए कहा कि बीजेपी सभी 28 सीटों पर चुनाव जीतेगी, जनता का सहयोग, प्यार पार्टी के साथ है। उन्होंने चर्च ग्राम की सड़क के घटिया निर्माण की बात मानी और कहा कि ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगवाया। विधानसभा में आवाज भी उठाई थी। वे वोट डालने के दौरान मीडिया का सामना कर रहे थे। इधर मतदान शुरू होते ही 28 मशीनों में हल्की गड़बड़ी हुई थी जिसे दूर कर मतदान शुरू कराया गया।
10 मिनिट में पहुंचेगी पुलिस
एसपी राजेश चन्देल ने बताया कि सभी संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है। पेट्रोलिंग दस्ते के साथ पृथक से टीम तैयार की गई हैं जो किसी भी गड़बड़ी पर 10 मिनिट के अंदर मौके पर बेकअप दे सकेंगी। इधर कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल ने लोगो से बिना भय के मतदान करने की अपील भी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें