डबरा के चोर ने ग्वालियर से चुराई 9 बाइक, पारागढ़ किले में लाकर छिपाई
- कोलारस पुलिस ने चोरी की 9 बाइक की बरामद
- चोर भी दबोचा
शिवपुरी। डबरा के चोर ने ग्वालियर की बाइक चोरी करके पारागढ़ किले में लाकर छिपा दीं।
वह शिवपुरी में बेचने के इरादे से यहां बाइक ले आया था लेकिन चोरी की बाइक पर जाते समय वह कोलारस पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी द्वारा उक्त बाइक की चोरी ग्वालियर सिटी के थाना कोतवाली, कंपू, इंदरगंज थाना क्षेत्र से की है। उक्त थानों से संपर्क करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि बाइक चोरी के संबंध में एक रिपोर्ट थाना इंदरगंज, तीन थाना कंपू, दो थाना कोतवाली लश्कर एवं एक थाना ग्वालियर में अपराध पंजीबद्ध है।
बता दें कि जिले में दोपहिया वाहनों की चोरी रोकने को लेकर एसपी राजेश चंदेल ने निर्देश दिए हैं। जिस पर एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक संजय मिश्रा और उनकी टीम सक्रिय हुई। आज पडोरा चौराहे पर दुपहिया वाहन की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक चेक की गई तो चालक पर कोई कागजात नहीं मिले, इंजन नंबर एवं चैसिस नंबर को इंटरनेट पर सर्च करने पर उक्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 33 एमयू 8579 पाया गया, जो थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 357/20 धारा 379 आईपीसी में दिनांक 13.09.20 को चोरी होना पाई गई। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रमोद उर्फ प्रदीप गौड़ 25 पुत्र भगवती गौड (बाड़ई) निवासी प्रीति कॉलोनी बल्ला का डेरा डबरा, जिला ग्वालियर का होना बताया। उक्त आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि ग्वालियर से बाइक चोरी की थी जो गवलियर में बेचता तो पकड़े जाने के डर से उनको शिवपुरी जिले के गांव में बेचना चाहता था। इसलिए 8 बाइक पारागढ़ किले में छुपा कर रख दी थी। उसके बाद पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर पारागढ़ किला पहुंची तो वहां पर चोरी की 8 बाइक छुपी मिली, जिन्हें जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्वालियर से चोरी कर शिवपुरी जिले में बाइक बेचता था और इधर से चोरी करके ग्वालियर में बेचता था।
ये खबर कीजिये एक नजर
-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें