
आधीरात को माधव चोक के सरकारी लाउड स्पीकर पर बज रहा गीत चिट्ठी आई है,
शिवपुरी। शहर के माधव चोक सहित दीगर इलाको में लगे सरकारी माइको पर आज अभी आधी रात 12 बजे स्वर लहरियां सुनाई दे रही हैं। चिट्ठी आई है, जैसे तराने तेज आवाज में बज रहे हैं। बाजार रात 8 बजे बन्द कराया जाता है, लेकिन माधव चोक के कंट्रोल रूम पर किसी ने हरकत अंजाम देते हुए आधी रात को गाने बजाना जारी रखा है। इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। सर्दी की खामोश रात में चिट्ठी आई है गीत का शोर भारी पड़ रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें