भौंती। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भौंती में श्री बड़े बाबाजी महाराज मंदिर पर विशाल अन्नकूट का आयोजन 22 नवंबर रविवार को किया जा रहा है। जिसमें सभी भक्तगण आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। गौरतलब है कि अन्नकूट का आयोजन प्रतिवर्ष सभी भौंती ग्रामवासियों के सहयोग से श्री बड़े बाबाजी सेवा समिति द्वारा किया जाता है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार समिति द्वारा आयोजन में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं एवं इसमें शामिल होने वाले भक्तजनों से मास्क पहनकर आने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील भी श्री बड़े बाबाजी सेवा समिति द्वारा की गई है। समस्त ग्रामवासियों को पुनः सूचित किया जाता है कि अन्नकूट प्रसाद का वितरण रविवार को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें आकर प्रसाद ग्रहण करें एवं धर्मलाभ लें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें