अंग रक्षक पर लगे मारपीट के आरोप
पूर्व विधायक बोलीं, नहीं की कोई मारपीट
करैरा। उपचुनाव के बीच अब करैरा की पूर्व विधायक शकुंतला खटीक एकाएक चर्चा में आ गई हैं। उनके अंगरक्षक पर एक युवक ने मारपीट का आरोप जड़ दिया है। घटना एक दिन पहले की है। मामला थाने तक जा पहुंचा था। जानकारी के अनुसार ग्राम दिदावली में बीजेपी का बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया था। उसी दौरान जब पूर्व विधायक शकुंतला भाषण दे रही थी तभी 3, 4 युवक नारेबाजी करने लगे। जिन्हें अंगरक्षक ने समझाया और हाथ लगाते
हुए वहां से जाने को कहा। ऐसा शकुंतला खटीक का कहना है। तत्समय युवकों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। इधर इसी मामले में एक देवू नाम के युवक का आरोप है, की उन्होंने कोंग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए जिससे नाराज होकर अंगरक्षक ने पूर्व विधायक की मौजूदगी में चांटा जड़ दिया। कुलमिलाकर नेता इन दिनों निशाने पर जान पड़ रहे हैं।
हुए वहां से जाने को कहा। ऐसा शकुंतला खटीक का कहना है। तत्समय युवकों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। इधर इसी मामले में एक देवू नाम के युवक का आरोप है, की उन्होंने कोंग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए जिससे नाराज होकर अंगरक्षक ने पूर्व विधायक की मौजूदगी में चांटा जड़ दिया। कुलमिलाकर नेता इन दिनों निशाने पर जान पड़ रहे हैं।
देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें