चीनी सामान के बहिष्कार का चला रही अभियान
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें जिले के 3000 से अधिक दुकानदारों को संकल्प पत्र भरबाकर शपथ दिलाई जा रही है। जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। चाहे वह पटाखा हो या सजावट का कोई अन्य सामान। हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का उपयोग नहीं करना चाहिए। दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों रुपये कमाती हैं और उस पैसे का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती हैं। चीनी सैनिकों से लड़ते हुए गलवान घाटी में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए। इसलिए हमलोग तय करें कि दीपावली पर सभी सामान स्वदेशी खरीदेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने घरों से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के साथ-साथ आम लोगों के बीच जनजागरण अभियान चला रही है। नगर मंत्री विवेक ने कहा कि यह दीपावली देशभक्ति की भावना से युक्त और भारत केंद्रित विचारों से प्रभावित हो। भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में जो जवान शहीद हुए हैं, उनकी याद में एक दीया जरूर जलाएं। मिट्टी के दीयों के साथ-साथ गाय के गोबर से निर्मित दीयों का उपयोग करे हम सभी सामान स्वदेशी खरीदेंगे तो भारतीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय स्तर पर कुटीर उद्योगों को भी फायदा होगा। इसलिए ना हम चीनी सामान खरीदेंगे ना ही बेचेंगे का संकल्प पत्र शिवपुरी जिले की नगर इकाइयों के बाजार में दुकानदारों से भरवा कर दुकानों पर चिपकवाया जा रहा है जिससे ग्राहक भी देखकर अपने मन मे भाव लाये। इसलिए विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शिवपुरी ने न्यू ब्लॉक कोर्ट रोड टेकरी माधव चौक पर सभी दुकानदारों को चीनी सामान के बहिष्कार हेतु संकल्प पत्र भरवाया जिसमें के रूप से जिला एसएफडी प्रमुख वेदांत सविता, नगर मंत्री विवेक धाकड़, जिला छात्रावास प्रमुख राहुल सिंह पड़रिया भाग संयोजक प्रद्युमन गोस्वामी सोशल मीडिया सह प्रमुख देवेश धानुक नगर सह मंत्री दीपा जाटव, मनशिखा गोयल, दीपाली सेन, रितिक परिहार, साक्षी चौहान, तनु जैन, प्रियांशी लक्षकार, आयुषी जैन अविनाश समाधिया, सचिन सारस्वत, अनिल जाटव, रत्नेश तिवारी, रोहन पाल, पवन राजपूत आदि छात्र छात्राओं ने शहर के बाजार में जाकर लोगों को जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें