कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
आज कई कार्यकर्मो में मंत्री सिंधिया होंगी शामिल,
-कलक्ट्रेट में बैठक भी लेंगी, सीवर, सड़क, पेेेयजल की होगी समीक्षा
- माधौ महाराज के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे शामिल होंगीं
शिवपुरी। शिवपुरी शहर को 150 साल पहले बसाने वाले माधौ महाराज का जन्म दिवस कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 19 नवम्बर यानि आज कुछ देर बाद शहर के हृदय स्थल माधौ चौक पर स्थापित कै. श्रीमंत माधौ महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी।
कै. श्रीमंत माधौ महाराज समारोह समिति शिवपुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा अपने दादा महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कुुुछ देर में आप शिवपुरी आ रही हैंं। इधर समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल और संयोजक गोविंद गर्ग ने शिवपुरी के सभी नागरिकों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए माधव चौक पर उपस्थित होकर कै. माधौ महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में माधौ महाराज द्वारा शिवपुरी को बसाने के साथ साथ शिवपुरी में किये गए विकास कार्यों पेयजल, सीवर, छोटी रेल लाइन, स्कूल, तालाब, सड़कें, सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण जैसे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा और माधौ महाराज को याद किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें