शिवपुरी। शहर के निकट सतनवाड़ा स्थित शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में इस वर्ष से इंजीनियरिंग के चार विषयों में 60 -60 की प्रवेश क्षमता के साथ कुल 240 सीट्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि बढ़ने के चलते अब काउंसलिंग 4 व 5 दिसंबर को भी होगी। इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज ही करवाइए। शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों को इंजीनियरिंग कोर्स में अध्ययन करने का अभी सुनहरा मौका है। सामान्य श्रेणी के छात्रों की प्रथम सेमेस्टर की फीस मात्र 12770 है तथा ओबीसी (क्रीमी लेयर के नीचे) एव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए मात्र 500 रूपये फीस के साथ प्रवेश दिया जा रहा है। यह संस्थान भारत शासन की नवरत्न कंपनी एनटीपीसी द्वारा निर्मित किया गया है जिसे प्रदेश के राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो की शासन ने शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एक घटक संस्था के रूप में यूआईटी आरजीपीवी के रूप में सञ्चालन के लिए राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को अधिकृत किया है। इस संस्था में लड़के एवं लड़कियों के लिए हॉस्टल सुविधा एवं सभी सुविधाओं से युक्त परिसर के साथ-साथ उच्च स्तरीय निर्माण किया गया है। संस्था में प्रो राकेश सिंघई को संचालक के नियुक्त किया गया है। प्रो राकेश सिंघई को तकनीकी शिक्षा में 30 वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय भोपाल में शिक्षण का अनुभव है। प्रो सिंघई राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव भी रह चुके हैं, तथा इन्होने आईआईटी दिल्ली से एम टेक एवं पी-एच डी अध्ययन किया है। संस्था में विश्वविद्यालय द्वारा अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है । सस्था में शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे द्वारा दो सेण्टर ऑफ़ एक्सेलन्स के प्रारम्भ करने का निर्देश भी दिया है। जिनकी स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इन सेंटर्स से संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को ही नहीं, वरन प्रदेश स्तर के छात्रों को भी नई तकनीक जानने का लाभ मिल सकेगा तथा छात्र रोजगारोन्मुख शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

Sir polytechnic ki news bhi daal dijiye same
जवाब देंहटाएंSir jo chori bike kolaras police ne pakdi h kya unke ingne no.ya cheses no mil skty h kya PLZZ sir mere bike v chori ho chuki h
जवाब देंहटाएं