भौंती टीआई सुरेन्द्र सिंह सिकरवार ने शराब के नशे में सरपंच के साथ कि धक्का मुक्की, तानी पिस्टल, भड़के व्यवसायी तो भागकर छुपे थाने में
शिवपुरी। भौंती में आज बड़ा हंगामा हो गया। टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने नशे में टल्ली होकर थाने के सामने स्थित इलाके के ख्यातनाम व्यवसायी, बीजेपी नेता से धक्का मुक्की करते हुए, सरपंच के भाई पर पिस्टल तान दी। धमकी दे डाली। नतीजे में इलाके के व्यवसायी भड़क गए, टीआई के पीछे दौड़े तो टीआई सिकरवार थाने में जा छुपे। आग की तरह फैली खबर के बाद इलाके के लोग बड़ी संख्या में थाने पर जा पहुंचे। मौके पर एसडीओपी देवेंद्र कुशवाह को आना पड़ा। व्यवसायियों के कहने पर टीआई मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। भौंती के बीजेपी नेता बुजुर्ग विशम्भर दयाल, के पुत्र लल्लन चिरोलया से मारपीट की बात भी सामने आ रही है। लल्लन के बड़े भाई रामेंद्र अभी सरपंच हैं। थाने के सामने इनकी मार्किट है जिसमे कई दुकान हैं। परिवारजनों का कहना है, की टीआई उनके परिवार से ख़ूनस रखे हुए हैं। मन्दिर तक नही जाने देते। त्योहार के करीब जब दुकानदारी का समय है तब आज अभद्रता करने लगे। व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें न्याय नही मिला तो कल चक्का जाम करेंगे। विवादों से नाता रखने वाले टीआई को लेकर कई बार हंगामा हुआ है। कोलारस में विधायक वीरेंद्र रघुवंसी ने धरना दिया था। एक ट्रैक्टर व्यवसायी को थाने में अकारण बिठाया था। एसपी राजेश सिंह ने नशे में टुन्न होकर उत्पात मचाने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें