शिवपुरी। नगर के छतरी रोड स्थित प्लांटेशन से किसी ने ट्री गार्ड चोरी कर डाले। यह तब हुआ जब शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरे 24 घंटे इस इलाके की निगरानी करते हैं साथ ही विजयवर्गीय फर्नीचर शोरूम के 16 कैमरे जिस जगह लगे हैं। 24 घंटे डायल 100 वाहन भी यही खड़ा रहता है जिसमें तीन जवान तैनात हैं। इन सबके बीच इतनी सुरक्षित जगह दो बत्ती चौराहा रोड से फलते फूलते पौधों के तमाम ट्री गार्ड आज रात अज्ञात चोर गायब कर ले गए। जिससे इन वृक्षों को बचा पाना मुश्किल कार्य होगा। उधर फिजिकल रोड क्षेत्र में भी चोरों ने फेंसिंग के पाइप गायब करना शुरू कर दिया है जिस कारण शहर का सबसे फलता फूलता प्लांटेशन अब खतरे में आ गया है। वृक्षारोपण को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारियों सहित सभी पर्यावरण प्रेमी इस प्लांटेशन की सुरक्षा में सहयोग करें। इस संबंध में कोई भी जानकारी मिले तत्काल पुलिस को सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें