Responsive Ad Slot

Latest

latest

लो कर लो बात, जसमंत के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ

रविवार, 1 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
अब जसमंत बोले यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ
शिवपुरी। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान की गर्मी सुबह से अब तक कम नहीं हुई तब तक करैरा से बीजेपी के प्रत्याशी जसमंत जाटव का बयान आ गया है। उन्होंने कमलनाथ को यशस्वी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर डाला। फिर सॉरी कहकर सीएम शिवराज का नाम लिया। जानकारी के अनुसार 
 बीजेपी नेता जसमंत की जुबान फिसल गई। करैरा की एक चुनावी नुक्कड़ सभा में बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव ने प्रदेश का मुख्यमंत्री कमलनाथ बता डाला। पूर्व विधायक व बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जब एक चुनावी नुक्कड़ सभा में पहुंचे और सभा को संबोधित कर रहे थे तभी कमलनाथ को मध्यप्रदेश का यशस्वी मुख्यमंत्री बताया। कमलनाथ को सीएम बताने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अपने बयान को सुधारते नजर आए। जैसे ही उन्हें अपनी इस बड़ी भूल का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत भाषण के बीच सॉरी बोला और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया। लोगों का कहना है, की नेताओं की जुबान काबू में नहीं रह पा रही। उन्हें किस बात का भय सता रहा है, कहा नहीं जा सकता। 
टाइगर, कौआ के बाद अब कुत्ता कहा, बनीं सुर्खियां
 इसके पहले उपचुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग चर्मोत्कर्ष पर जा पहुंची। बयानों का स्तर रसातल में जा रहा है। चुनाव आयोग की कमलनाथ सहित अन्य पर हुई कार्रवाई के बीच अटपटे बयान थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर की सभा में  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर उन्हें कुत्ता कहने का आरोप लगाया और कहा कि हां वह कुत्ता हैं, जो हमेशा अपने मालिकों के लिए वफादार रहता है।
 सिंधिया ने कहा- “कमलनाथ जी ने मुझे कुत्ता कहा। हां, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है और मैं उसकी सेवा करता हूं...। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को ऊंगली दिखाए और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उसे।” बताया जा रहा है, कि कमलनाथ के अशोकनगर में दिये उनको लेकर बयान का ये पलटवार था। बता दें कि इसके पहले सिंधिया टाइगर, कौआ कहने पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब कुत्ता कहना बातों की वजह बन गया है।
डबरा में कॉन्ग कहकर किया सुधार
इधर दूसरी तरफ सिंधिया डबरा में गड़बड़ी कर गए। हालांकि एकाएक सुधार किया। जब वे इमरती देवी के लिये जनता से हाथ उठवाकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे तब कॉन्ग कहकर रुके फिर बीजेपी कहा। भूल सुधार तो की लेकिन इस भूल से बवाल मच गया। 
ये बोले कमलनाथ
ग्वालियर। कमलनाथ ने सिंधिया को लेकर आज कहा कि वो खुद तय नहीं कर पा रहे हैं कि वो क्या हैं। पहले टाइगर फिर कौआ और अब, लेकिन मैंने उन्हे कभी कुत्ता नहीं कहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129