शिवपुरी। शिवपुरी झाँसी फोरलेन पर आज सुबह एक कार डिवाइडर से टकरा गई। अहमदाबाद से कानपुर जा रहा कार सवार धर्मपाल 30 घायल हो गया। तमन्ना होटल के पास हादसे की जानकारी लगते ही 108 के ईएमटी संजय कुमार और पायलट मंनोज मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल भर्ती किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें