शिवपुरी। उपचुनाव के लिये 3 नवम्बर को होने जा रहे मतदान के लिये जिले से करीब 6 हजार कर्मचारी मतदान केंद्रों पर पहुंच गये। करैरा में 358 और पोहरी में 315 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से होगा।
कलक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चन्देल की अगुवाई में जिले के अन्य अधिकारियों ने मतदान दलों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम आज अलसुबह से शुरू कर दिया था। नगर के फिजिकल इलाके से टीमें रवाना होकर अपने अपने केंद्र पर जा पहुंची हैं। जैसे ही ये टीम मौके पर पहुंची उनका तिलक कर स्वागत किया गया।
यहाँ किया गया तिलक
ग्राम चितौरा कला में आज मतदान दल जैसे ही पहुंचे उनका स्वागत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तिलक लगाकर किया। कार्यकर्ता शिमला जाटव के साथ सुपोषण सखी कमलेश जाटव भी मौजूद थीं। देखिये तस्वीरों में किस तरह हुआ स्वागत।
इन जरूरी खबरों पर भी कीजिये क्लिक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें