इन दोनों महिलाओं के जज्बे को दिलोजान से सलाम
शिवपुरी। निर्जला व्रत रात से दूसरी रात तक रखना कितना कठिन है, आप हम जानते हैं। पति की लंबी उम्र की कामना के लिये ये व्रत रखा जाता है, ये भी सच है। लेकिन नगर से कुछ दूर स्थित रायश्री ग्राम की दो महिलाएं सिर्फ पति की लंबी उम्र के लिये ही नहीं बल्कि किसी अंजान की जान बचाने के लिये हर साल करवाचौथ पर रक्तदान करती हैं। एक ही ग्राम की आपस में दूर की रिश्तेदार शकुंतला और गीता रक्तदान कर हर साल सुहाग पर्व करवाचौथ मनाती हैं। कल जब महिलाएं घड़ी देखकर आसमान में चाँद के आने का इंतजार कर रही थीं। तब ये दोनों दोपहर में घर से जिला अस्पताल के लिये कदम बढ़ा रही थीं। इन्होंने यहां खुशी खुशी रक्तदान किया। हम अपनी टीम की तरफ से इन दोनों मातृशक्ति के जज्बे को दिलोजान से सलाम करते हैं।
पूछा तो बोलीं, किसी जरूरतमंद के काम आ सके खून इसलिये करते हैं, रक्तदान
शकुंतला यादव और गीता यादव ने कहा कि कुछ साल पहले उन्हें अचानक लगा कि परंपरागत निर्जला व निराहार रह कर व्रत करना तो ठीक है, लेकिन कुछ ऐसा करना चाहिये जिससे समाज को प्रेरणा मिल सके। तब लगा कि क्यों न ईश्वर के दिए इस रक्त का उपयोग किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने के लिए किया जाए। इससे बड़ा व्रत शायद और कोई नहीं होगा। इसी सोच के साथ दोनों ने रक्तदान की यह परंपरा शुरू की। वे करीब 5 साल से हर साल करवाचौथ के दिन दोपहर में रक्तदान करती हैं, और उसके बाद शाम को विधिवत पूजा-अर्चना कर रात को चाँद देखकर पति की लंबी उम्र मांगना नहीं भूलती।
1. लाइव वीडियो नगर में अवैध उत्खनन। कीजिये क्लिक।
2. बड़ी खबर, कोतवाली टीआई सहित तीन निलंबित। क्लिक
इसलिये तारीफ के काबिल हैं, दोनों
भारतीय परंपरा अनुसार करवाचौथ जैसे कठिन व्रत का महत्व पति की दीर्घायु की कामना से जुड़ा है। यह आप और हम वर्षों से देखते सुनते आ रहे हैं, लेकिन शिवपुरी के रायश्री ग्राम की ये दो महिलाएं भारतीय संस्कृति से जुड़े इस पर्व को अनूठे ढंग से मनाने के फेर में किसी मिसाल से कम जान नहीं पड़तीं। पिछले वर्षों से ये इसी तर्ज पर करवाचौथ मना रही हैं। दिन भर भूखे प्यासे रह कर करवाचौथ व्रत रखना फिर बिना डरे जज्बे के साथ रक्तदान करना इन्हें खूब भाता है। वास्तव में रायश्री की शकुंतला यादव और गीता यादव समाज के लिये किसी मिसाल से कम नहीं। वह इसलिये भी की भारत ग्रामों में बसता है। जहाँ आधुनिक दुनिया की चमक से दूर लोग दिमाग नहीं बल्कि दिल से सोचते हैं, और तब इसी तरह के उदाहरण मिसाल बन जाते हैं। देखिये वीडियो।
इनसे मिलिये ये देते हैं, पत्नी को कम्पनी
नगर में कुछ पति अपनी पत्नी की तरह निर्जला व्रत रखकर उन्हें कम्पनी देते हैं। अनवरत सालों से ये इस तरह व्रत रखते हैं। कहते हैं, पत्नी की लंबी उम्र की कामना के लिये वे ऐसा करते हैं। जिनमें अनिल अग्रवाल, पवन तिवारी, नरेंद्र सिंह कुशवाह सहित कुछ अन्य लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें