- मंगलम और चाइल्डलाइन ने मनाया दीपोत्सव
शिवपुरी। मंगलम संस्था औऱ चाइल्डलाइन के सयुंक्त तत्वावधान में आज जरूरतमंद बच्चों के साथ दिवाली मिलन कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए मिठाई, आतिशबाजी, कंबल का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा फुलझड़ी चलाकर प्रतीकात्मक रूप से रोशनी पर्व की शरुआत की गई। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह भी आज से आरम्भ हुआ जिसके तहत सप्ताह भर तक 1098 एवं अन्य सेवाओ का प्रचार प्रसार किया जाएगा। समारोह में बाल सरक्षंण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने चाइल्डलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दी।मंगलम सचिव राजेन्द्र मजेजी ने संस्था की ओर से भविष्य में जरूरतमंद बालकों के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर मंगलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, प्रमोद भार्गव, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया, विशेष किशोर पुलिस प्रभारी सीमा यादव, अशोक कोचेटा, सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजीत गुप्ता, सरला वर्मा, चाइल्डलाइन समन्वयक वीनस तोमर, हिम्मत रावत, अरुण सेन, संगीता चव्हाण, शालिनी दिवाकर, सृष्टि झा, समीर खान, अवसार बानो, नीरज जाट, चेतन बंसल, ओपी शर्मा, हर्ष झा सहित बड़ी संख्या बच्चे मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें